छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र से घरेलू उड़ान सेवा को डीजीसीए की मंजूरी मिलने के बाद अनुबंधित कंपनी एयर एलायंस के द्वारा शुक्रवार को विमान परिचालन का सफल ट्रायल हुआ। इसी के साथ टिकट काउंटर समेत स्टाफ की तैनाती भी की गई है। एलायंस द्वारा एटीआर 72 विमान के लैंडिंग व टेक ऑफ का ट्रायल यहां किया गया। इस दौरान आसमान पूरी तरह साफ था और बहुत ही स्मूथ लेंडिंग एयर स्ट्रिप पर हुई। सफल ट्रायल के बाद अब 15 मार्च से जगदलपुर एयरपोर्ट से नियमित विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी। 15 जून 2018 को राज्य के बस्तर मुख्यालय जगदलपुर एयरपोर्ट से एयर ओडिशा के छोटे विमानों का परिचालन शुरू हुआ था.
जगदलपुर से विशाखापटनम, हैदराबाद समेत राजधानी रायपुर तक नियमित उड़ान सेवा की योजना बरसों पूर्व से बनाई जा रही है, लेकिन डीजीसीए के मानकों के अनुरूप एयरपोर्ट में संरचना विकसित नहीं हो पाने और बार-बार आपत्तियों के चलते यह योजना दो साल से अटकी हुई थी। प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट का उन्न्यन भी करवाया गया है। निर्देश के अनुरूप रनवे की लंबाई बढ़ाई गई है।