गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज राजधानी रायपुर के माना स्थित चौथी बटालियन में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल हुए और नव आरक्षकों के पासिंग आऊट परेड की सलामी ली। सशस्त्र बल के 197 नव आरक्षक 9 महीने के बुनियादी प्रशिक्षण के बाद पासआऊट होकर देश की रक्षा और सुरक्षा की शपथ ली। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी जवानों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के देश भक्ति और जन सेवा के काम से छत्तीसगढ़ पुलिस का नाम रौशन होगा। यहां से प्रशिक्षित होकर जा रहे सभी जवान छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में शामिल हो रहे है और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संख्या 25 हजार हो गई है। गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को बनाये रखने और नक्सल समस्या को दूर करने के लिए प्रयासरत है। इसकेलिए जरूरी है कि पुलिस का व्यवहार आम जनता के साथ मित्रतापूर्ण हो और अपराधियों में भय होना चाहिए। गृहमंत्री श्री साहू ने कहा कि जवानों को कार्यक्षेत्र में बहुत सी परेशानियां सामने आऐगी, लेकिन हर परिस्थितियों से जूझने का साहस आप में हो। आपका असली प्रशिक्षण अब शुरू होगा, विचलित नहीं होना है, हर स्थिति के लिए आप हमेशा तैयार रहे।