छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण अभियान अंतर्गत पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों को भी विशेष रूप से सुपोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा। राज्य के सभी जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों,जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को पत्र जारी कर इस संबंध में दिश निर्देश जारी कर दिया गया है।
पोषण पखवाड़े के दौरान जनजागरूकता के लिये पोषण मेला, प्रभात फेरी, पंचायत बैठक, खाद्य पदार्थ व्यंजन प्रदर्शनी, खाद्य पदार्थ से रंग बिरंगी थाली सजाओ प्रतियोगिता,कुपोषित बच्चों को गोद लेना, कुपोषण का पुतला दहन जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी । बालिका, गर्भवती एवं शिशुवति माताओं को सलाह परामर्श की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। पोषण पखवाड़े से स्कूलों और कॉलेजों को जोड़ते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। गर्भवती महिला की स्वास्थ्य जांच टीकाकरण, आईएफए टेबलेट का वितरण और वजन लिया जाएगा । स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा और परामर्श पर के कार्यक्रम आयोजित होंगे । स्वास्थ शिविरों के आयोजन भी किया जाएगा। हितग्राहियों के घर-घर भेंट कर पोषण संबंधी जागरूकता के प्रयास किये जाएंगे। समापन समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।