छत्तीसगढ़नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया के विशेष प्रयासो से आरंग विकासखण्ड के विभिन्न गांवों में सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा 69 करोड़ 33 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। विकासखण्ड के विभिन्न गांवों में इन नवीन सड़कों के निर्माण एवं नवनीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान करने पर क्षेत्रवासियों में काफी हर्ष है। क्षेत्रवासियों ने इसके लिए मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

आरंग विकासखण्ड में सड़क मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृत- इन सड़कों में गुल्लू-समोदा-चिखली मार्ग 2.20 किलोमीटर सड़क डामर नवीनीकरण के लिए 29 लाख 96 हजार रूपए, अमसेना-कुटेला मार्ग लगभग 3 किलोमीटर सड़क में डामर नवीनीकरण के लिए 21 लाख 68 हजार रूपए, कोसमखुटा-गनौद मार्ग  2.80 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण के लिए 19 लाख 36 हजार रूपए, गुल्लू अकोली मार्ग 4.20 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण के लिए 28 लाख 54 हजार रूपए, भैसमुड़ी-कुलीपोटा मार्ग 2 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण के लिए 15 लाख 95 हजार रूपए, बाना-गुमा-परसकोल मार्ग के 3 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण के लिए 24 लाख 35 हजार रूपए, गुमा-नरसिंगपुर मार्ग के 1.60 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण के लिए 13 लाख 25 हजार रूपए, पारागांव-गोईन्दा-टीला मार्ग के 2.90 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण के लिए 50 लाख 55 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।