BJP ने काटा प्रभात झा, सत्यनारायण जटिया का टिकट
इसमें से एक-एक सीट कांग्रेस और भाजपा के पास जानी तय है. बाकी बचे एक सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर होगी ये बात कंफर्म हो चुकी है. बीजेपी कोटे से प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया तो कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के राज्यसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. भाजपा ने प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का टिकट काटने का फैसला किया है. इससे प्रभात झा नाराज बताए जा रहे हैं. आपको बता दें कि प्रभात झा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.
22 विधायकों के इस्तीफे से बिगड़ा कांग्रेस का समीकरण
आपको बता दें कि सिंधिया के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कमलनाथ सरकार से 22 विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. इसके बाद राज्य में कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है और भाजपा के पास सरकार बनाने का अच्छा मौका है. एक राज्यसभा सीट के लिए 58 विधायकों का समर्थन होना जरूरी होता है. बीते मंगलवार को कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई थी. इसमें एक निर्दलीय समेत कुल 94 विधायकों ने हाजिरी लगाई थी.