रायपुर. छत्तीसगढ़ में जहां सरकार कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम जरूरी कदम उठा रही है, वहीं कांग्रेस के नेता इसको लेकर लापरवाह हो गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रमेश वर्ल्यानी विदेश दौरे से रायपुर लौटे, लेकिन उन्होंने यह बात छिपा ली। वहीं वह शहर में भी अलग-अलग जगह घूमकर लोगों से मिलते रहे। जानकारी सामने आने के बाद बुधवार को उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं एयरपोर्ट पर यात्रियों के सहयोग नहीं करने के कारण अब स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस फोर्स की मांग की है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, दुबई, चीन, साउथ कोरिया, इटली सहित 10 देशों की यात्रा से आने वाले लोगों पर खास नजर रखने के निर्देश मिले हैं। बुधवार को ऐसे करीब 50 यात्री आए, जिन्होंने 15 दिन के दौरान इन देशों की यात्रा की थी। इनमें से 10 में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भेजा गया है। जबकि अन्य 40 लोगों को घर भेज दिया गया है। विदेश दौरे से आने वाले सभी यात्रियों से फार्म में नाम और पते के साथ तीन तरह की जानकारी मांगी जा रही है।