मध्य प्रदेश में अब तक 20 पॉजिटिव कॉरोना वायरस के मरीज है। एक महिला (65) की मौत उज्जैन में हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में दो नए पॉजिटिव मरीजों को रायपुर और भिलाई में भर्ती किया गया है। छत्तीसगढ़ में कुल अब तक 6 पॉजिटिव मरीज हो चुके है। इंदौर में 5 नए पॉजिटिव मरीज मिले है।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में एक बॉम्बे से आए व्यक्ति को संदिग्ध मानकर आइसोलेट किया गया है। पूरे जिले में धारा 144 लगाया गया है। कलेक्टर ने एक आदेश में फल सब्जी दूध पैकेट आदि राशन सामग्री के वितरण का समय निर्धारित किया है।
छत्तीसगढ़ शासन ने सभी जिलों में कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए है।
मध्य प्रदेश में भोपाल के एक पत्रकार के के सक्सेना के पॉजिटिव आने पर विधानसभा प्रमुख सचिव ने भी अपने आप को आइसोलेट कर लिया है। पूरे विधानसभा परिसर को भी सनिटाइज्ड किया गया।
पूरे देश में कॉरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो हरी है। अभी तक कुल 12लोगो की मौत पूरे भारत में हो चुकी है देश में कॉरोना संक्रमित का आंकड़ा 629 के पार पहुंच चुका है। महाराष्ट्र में अभी 7 नए मामले कोरोना पॉजिटिव के मिले है।
सुनो खबर की अपील – घर में रहे , सुरक्षित रहे । कॉरोना के लक्षण दिखे तो कॉल करें 104 पर।