सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी को दिए सख्त निर्देश।
मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इक़बाल सिंह ने कहा कि बार-बार निर्देश के बावजूद ट्रकों को सीमा पर रोका जा रहा है, इस दौरान यह भी कहा जा रहा है कि वे आवश्यक वस्तुएं नहीं हैं। स्पष्ट किया जा रहा है कि किसी भी ट्रक को रोका नही जाए। दोहराया जा रहा है कि किसी भी ट्रक को सीमा पर नहीं रोका जाना चाहिए। उन्हें मध्य प्रदेश के भीतर या बाहर अपने गंतव्य तक पहुंचने दिया जाय। ट्रकों को रोकने से चीजो की गंभीर कमी हो रही है।
ट्रकों से कोई पास की आवश्यकता नहीं होगी और न ही मांग की जाएगी।
ज्ञात हो कि कॉरोना वायरस के चलते लॉक डाउन होने से सभी किराना स्टोर खाद्य वस्तु की दुकानें बंद होने एवम् निर्धारित समय पर ही खुलने के कारण खाद्य संकट ना हो इसके लिए प्रशासन उचित प्रबंधन में लगा हुआ है। ऐसे में यदि ट्रैको की आवाजाही रोक देंगे तो सप्लाई में दिक्कत हो सकती है। जिसके मद्देनजर प्राप्त शिकायतों के आधार पर मुख्य सचिव को ये निर्देश देने पड़े।