ग्वालियर में स्मार्ट सिटी सी ई ओ महिप तेजस्वी ने एकीकृत कंट्रोल सेंटर मोतीमहल में बनाए है। इस सेंटर से पूरा डाटा मैनेज एंड मेनटेन किया जा रहा है साथ है पूरे देश के कॉरोना वायरस की डिटेल भी रखी जा रही है।

यशवंत हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे से 119 वेंडर्स को ग्वालियर लाया गया। हालांकि इस पर रेलवे कर्मचारी की लापरवाही उजागर होने की बात सामने आती है।

छत्तीसगढ़ में अभी तक 6 पॉजिटिव केस सामने आया है। वहीं मध्य प्रदेश में अभी तक 29 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इंदौर में अभी तक 15 केस पॉजिटिव आने पर  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चिंता जताई है। और तीन सदस्य की वरिष्ठ IAS की टीम गठित की है। जिसमें संजय दुबे अविनाश लवानिया आदि शामिल है। पूरे भारत में अभी तक शाम शुक्रवार तक प्राप्त आंकड़ों में 714 पॉजिटिव केस है। पूरे देश में अभी तक 17 स्पेशल हॉस्पिटल कॉरोना वायरस मरीजों के लिए बनाए गए है।

सुनो खबर अपील करता है कि घर में रहे। सुरक्षित रहे । कोरॉना वायरस को दूर भगाए। सरकारी निर्देशों का पालन करें।