जिला प्रशासन, नगर निगम तथा पुलिस द्वारा गरीब, निर्धन लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है भोजन
भोपालः जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से आमजनों को घातक महामारी से बचाने के प्रयास निरंतर करते आ रहा है। इस दिशा में शासन-प्रशासन द्वारा कई कदम भी उठाये गये हैं।
प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर आमजनों की सहूलियत के लिये निरंतर कार्य किया जा रहा है। आमजनों ने अपने आपको होम आइसोलेट में रखा है साथ ही आम नागरिक भी अब सतर्कता बरतते हुये अपना और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति निरंतर जागरूक दिख रहे हैं।
प्रशासन और पुलिस द्वारा आमजनों की सुविधा के दृष्टिगत आवश्यक व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुलवाये गये है, जिससे आमजनों को काफी सुविधा हुई है जिससे विश्वास का वातावरण भी बना है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कदम उठाकर कोरोना जैसे संक्रमण को रोकने में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। पुलिस विभाग की निरंतर सेवा आमजनों को समझाईश दे रही है, व आज जिले का प्रत्येक नागरिक प्रशासन, पुलिस की कार्यशैली की तारीफ कर रहा है, साथ ही उनके द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना भी कर रहा है। नगर निगम का सम्पूर्ण अमला भी गरीब, असहाय और निर्धन परिवारों के बीच पहुंचकर इस वैश्विक संकट के समय भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा दिन प्रतिदिन जिले में विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये स्प्रिक्लिंग मशीनों के माध्यम से छिड़काव, आइसोलेटेड क्षेत्र में साफ-सफाई, भोजन और स्वास्थ्य संबंधी जरूरत का सामन आमजन की पहुंच तक उपलब्ध करा रहे हैं। प्रशासन-पुलिस और नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी दिन-रात मानव सेवा धर्म को साकार कर रहे हैं।
कोरोना की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया जाकर 24 घंटे कोरोना पर निगरानी बनाये रखे हैं। पल पल की खबर और कोरोना संक्रमण लक्षण की जानकारी एकत्रित कर उसके खिलाफ युद्ध स्तर पर मुहिम शुरू की गई है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग का संपूर्ण अमला कोरोना की जंग में एहतियातन कदम कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाने के लिये मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं।
इस कड़ी में जिले का प्रत्येक नागरिक जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना कर रहे हैं।