मध्य प्रदेश सरकार ने एक अनोखी पहल की है। जो व्यक्ति या संस्था स्वंयसेवी के रूप में आगे बढ़कर काम करना चाहता है उसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है। कॉरोना वायरस यानी कोविड -19 के विरूद्ध युद्ध में बुद्धिजीवी, उत्साही और स्व-प्रेरित मेहनती नागरिकों को शासन का सहभागी बनाने और मानवता की सेवा के लिए शासन ने पहल प्रारंभ की है। आमजन मध्यप्रदेश शासन से जुडकर इस कठिन समय में समाज को अपना योगदान दे सकते हैं।

मध्यप्रदेश शासन के इनमें से किसी भी पोर्टल पर कोई भी इच्छुक आमजन व्यक्तिगत अथवा संस्था के रूप में पंजीयन कर स्वयं सेवक बन सकते हैं। पोर्टल mapit.gov.in, mp.gov.in, health.mp.gov.in, medicaleducation.mp.gov.in, nhmmp.gov.in या सीधे https://mapit.gov.in/COVID-19/ पर क्लिक करके भी अपना पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन की सुविधा के लिए यूजर मैनुअल भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।