भोपाल – पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश विवेक जौहरी ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु स्मार्ट सिटी कन्ट्रोल रूम भोपाल में डयूटी हेतु उपस्थित न होकर गैर जिम्मेदराना आचरण, घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के लिये पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ तीन उप पुलिस अधीक्षक श्री पंकज दीक्षित, चयन शाखा, श्री शालिग्राम पाटीदार, शिकायत शाखा और श्री प्रदीप विश्वकर्मा, महिला अपराध प्रकोष्ठ शाखा को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 नियम के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर तीनो उप पुलिस अधीक्षकों का मुख्यालय कार्यालय पुलिस मुख्यालय, भोपाल निर्धारित किया है। इन्हे शासन के नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
उपरोक्त निलबिंत अधिकारियों को बार-बार दूरभाष पर निर्देशित करने के बावजूद भी स्मार्ट सिटी कन्ट्रोल रूम भोपाल में उपस्थित नहीं हुये थे। श्री नवीन कुमार जौहरी, सहायक पुलिस निरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल को उपरोक्त तीनो उप पुलिस अधीक्षको की प्राथमिक जांच रिपोर्ट 15 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करने के आदेश जारी किये गये है।

एंटी वायरस रसायनों का छिडकाव कर किया जा रहा है सेनेटाइजेशन
भोपाल : COVID 19 वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा संपूर्ण शहर के रहवासी क्षेत्रों, बाजारों, कार्यालयों, संस्थानों आदि में स्प्रीलिंकर्स युक्त मशीनों व पम्प एवं हस्तचलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से सेनेटाइज करने की कार्यवाही निरंतर जारी है।
निगम की एक दर्जन सीवेज क्लीनिंग मशीनों में स्प्रीलिंकर्स लगाकर तथा 14 पम्प चलित स्प्रे मशीन एवं लगभग 60 हस्तचलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से सेनेटाइजेशन का कार्य व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है साथ ही कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से कोरोना वायरस संबंधी प्राप्त सूचनाओं पर भी तत्परतापूर्वक टीमें भेजकर सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है।
नगर निगम प्रशासक एवं संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देशों एवं निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता के आदेश पर कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु सेनेटाइजेशन कराने के लिए निगम के लगभग 01 दर्जन स्प्रीलिंकर्स युक्त सीवेज क्लीनिंग मशीनों के माध्यम से गांधी नगर, एयरपोर्ट चैराहा, पतांजलि कालोनी ए, बी एवं सी ब्लाक, अब्बास नगर, गोंदरमउ, अयोध्या नगर के समस्म सेक्टर, श्रीराम कालोनी, नया बसैरा, जनसंपर्क संचालनालय, रोशनपुरा, जहाॅगीराबाद, डीमार्ट बरखेड़ी रोड, शिरडीपुरम, सिक्युरटी लाईन, अन्ना नगर, कस्तुरबा नगर, रचना नगर, छोला दशहरा मैदान के आस-पास का क्षेत्र, राजीव कालोनी, प्रित नगर, सागर सिटी, प्रेम सिटी, यशोदा नगर, पीएनटी कालोनी, सरस्वती नगर, 45 बंगला, माचना कालोनी, शिवानी काम्प्लेक्स, सुनहरी बाग, राजवैध कालोनी, कटयार मार्केट, राजहर्ष कालोनी, शकुंतला नगर, विनित कुंज, ईदगाह हिल्स, सनराइज कालोनी, संजय नगर, राम नगर, शर्मा कालोनी, कुम्हार पुरा, मिलेट्री गेट रोड, वसुंधरा कालोनी, इन्द्रा नगर, पुतलीघर, जीवन ज्योति कालोनी, सईद कालोनी, मुल्ला कालोनी, जेल कालोनी, बिजली कालोनी, पटेल नगर, निशांत पार्क क्षेत्र, कल्पना नगर, सोनागिरी क्षेत्र, अशोका गार्डन, ग्राम कोलुआ, सुंदर नगर, दशमेश नगर, सेमरा कलां, सोनिया गांधी कालोनी, साकेत नगर 2बी, पंचवटी मार्केट, जाटखेड़ी आदि क्षेत्रों के मुख्य मार्गों, कालोनी व बाजार क्षेत्रों में एंटी वायरस रसायनों का छिड़काव किया गया।
पम्प एवं हस्तचलित मशीनों के माध्यम से गांधी मेडीकल कालेज, प्रशासन अकादमी का संपूर्ण क्षेत्र, पुलपुख्ता स्थित नगर निगम क्वाटर्स, चार इमली, निजामुद्दीन कालोनी, ई-2 अरेरा कालोनी, सलैया, सुरभि लाइफ अवधपुरी, 45 बंगला, जहांगीराबाद, अर्जुन नगर झुग्गी बस्ती सहित कॉल सेंटर के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए निगम के दलों ने सेनेटाइजेशन कार्य किया।