रायपुर । पूरे देश में लॉक डाउन का असर जनमानस के जीवन पर पड़ रहा है। इसी बीच भूपेश सरकार प्रदेशवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हर संभव सरकारी मदद को तैयार है। आज  मुख्यमंत्री ने रायपुर शहर की सड़कों पर कर्फ्यू के बीच जाकर सब्जी वालों अधिकारियों एवं निगम कर्मियों से जाकर स्थिति का निरीक्षण किया साथ ही उनके इस कठिन घड़ी में सहयोग और हौसला बनाए रखने के लिए धन्य भी दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके जानकारी दी। ट्वीट कर लिखते है कि लॉक डाउन की तैयारियों का जायजा लेने आज मैं स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रायपुर की सड़कों पर निकला हूँ।   इस दौरान राशन दुकानों  सब्जियों की स्थिति की विस्तृत जानकारी ले रहा हूँ। मैं मानता हूँ घरों में रहना मुश्किल होता है लेकिन हमें अपनी जिम्मेदारी भी समझनी होगी।

#StayHomeStaySafe