भोपाल। मध्य प्रदेश में कॉरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 86 पर पहुंच गई है। वहीं खरगोन में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। मध्य प्रदेश में अभी तक कॉरोना पॉजिटिव की संख्या 20 हो चुकी है। इंदौर में अभी तक सबसे अधिक 63 कॉरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। जिसकी वजह से इंदौर में पूरी तरह से टोटल लॉक डाउन 7 दिन के लिए और ग्वालियर में 3 दिन के लिए कलेक्टर के आदेश हुए है। जिसमें घर से निकलना पूरी तरह से प्रतिबंधित है घर घर जाकर निगम प्रशासन राशन सब्जी का वितरण करेगा । ग्वालियर में शिवपुरी में दो दो मरीज अभी तक पॉजिटिव मिले है। मध्य प्रदेश में अब तक COVID 19 से 5 लोगो की मौत भी हो चुकी है। इंदौर अभी तक पूरे देश में 7 वा शहर है जहां सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज अभी तक मिले है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने आज से होने वाली रबी फसल की खरीदी स्थगित कर दी है।
छत्तीसगढ़ में अभी तक कुल 9 पॉजिटिव केस मिल चुके है । जिसमें से कुल 6 मरीज रायपुर में है। अच्छी खबर ये है कि अभी तक एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है और दो मरीजों को ठीक होने के बाद सकुशल डिस्चार्ज कर दिया गया है।
एमपी तेलंगाना महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्रियों को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पत्र लिखकर लॉक डाउन के कारण फंसे छत्तीसगढ़ मजदूरों को राशन सामग्री सुविधा मुहैया करने हेतु आग्रह किया है।
भारत में अभी तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1397 हो चुकी है। करीब 35 लोगो की मौत हो चुकी है। 123 मरीजों को ठीक कर घर भेज दिया गया है। और करीब पूरे देश में 35 लोगो की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।