बलौदाबाजार – पशुधनविकास विभाग के उप संचालक डॉ. सी.के.पाण्डेय ने कहा है कि अण्डे और चिकन के सेवन से कोरोना वायरस नहीं फैलता है। चिकन और कोरोना का आपस में कोई सम्बन्ध नहीं है। भारत सरकार द्वारा कराई गई वैज्ञानिक जांच से इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। अंडा-चिकन से कोरोना फैलने की अफवाह और दुष्प्रचार से पोल्ट्री उद्योग की कमर टूट गई है। डॉ पाण्डेय ने कहा कि अण्डे-चिकन खाने से जरा भी कोरोना फैलने की गुंजाइश होती तो सरकार जनहित में अण्डे-चिकन की दुकान पहले बंद करवाती। उन्होंने कहा कि अंडे और चिकन खाने से शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है, जो कि कोरोना जैसे घातक बीमारियों से लड़ने में मददगार होती है। लिहाज़ा पूर्व की तरह हाई प्रोटीन के लिए चिकन और अण्डे का नियमित सेवन किया जाना चाहिए।