रायपुर । भूपेश सरकार को मिल रही निजी स्कूलों की फीस वसूली की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट कर निजी स्कूलों को समझाइश दी है कि ऐसे संकट की घड़ी में ये बिल्कुल उचित नहीं है। मुख्यमंत्री बघेल  ट्विट करते है –

लॉकडाउन के दौरान अनेक निजी शालाओं द्वारा स्कूल फीस जमा करने संबंधी संदेश पालकों को लगातार भेजे जा रहे हैं, ऐसे समय में फीस भुगतान के लिए दबाव डालना उचित नहीं है।

सभी शालाओं को लॉकडाउन की अवधि में स्कूल फीस वसूली स्थगित रखने के निर्देश दिये गए हैं।