बलौदाबाजार – कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जहां लोेग परिवार के साथ घरों में रह रहे है वहीं बिजली कंपनी की मैदानी अमले अपने अपने काम पर डटे है ताकि लोगों को परेशानी न हों। बिजली कंपनी के मैदानी कर्मचारी उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण के लिए अपने-अपने वितरण केन्द्र में मुस्तैद है। बिजली कम्पनी की 26 टीमों द्वारा पिछले लगभग नौ दिनों में 613 शिकायतों का निराकरण करते हुये बिजली सुविधा बहाल की गई है। किसी भी बिजली शिकायत हेतु टोल फ्री नम्बर 1912 का उपयोग कर सकते हैं।

. बलौदाबाजार वृत के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इमरजेंसी सेवाओं के मद्धेनजर अधिकारियों और कर्मचारियों की फील्ड में ड्यूटी लगाई गयी है। उपभोक्ताओं द्वारा आॅनलाइन और टोलफ्री नंबर से शिकायतें प्राप्त हो रही है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिलें में शिकायतो कें निराकरण के लिए सभी 26 वितरण केन्द्रों में टीमें बनाई गयी है। बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक शहरों में ज्यादातर डीओ और सेक्शन फ्यूज होने की समस्या आती है। प्राप्त शिकायतों के आधार पर त्वरित निराकरण किया जा रहा है।
33 खराब ट्रांसफार्मर बदले गए
एक ओर जहां लाॅकडाउन के कारण पूरे देश में आम जनता लाॅकडाउन के नियमों का पालन कर घर पर ही रह रहे है दूसरी तरफ लोगो को निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के लिये छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड द्वारा जिले के सभी 6 विकासखंडों में 33 ग्रामों के खराब ट्रांसफार्मर बदला गया। जिन ग्रामों के खराब ट्रांसफार्मर बदल गये है, उनमें ग्राम परसापाली, पवनी, लूकापारा, मल्दी, दयालपुर, सुकली, धमलपुर, कुम्हारी, सेमरा, तौलीडीह, बरपाली, कोसमकुंडा, मुड़पार, बोईरडीह, झुमका, रायकोना, मधईभाठा, बलार रोड, पिकरी, चरौदा, बया, भानपुर, थरगांव, सुखरी, बानीखार, तिल्दा, कैथी, मिरगी, खोखली, खैरी, पेंड्री, सुरजपुरा, कोदवा इस तरह विभाग निरंतर सक्रिय है ताकि इस संकट की घडी में लोगो निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति होती रहे। विभाग आम उपभोक्ताआंे से निवेदन करता है कि घर पर ही रहे व सुरक्षित रहे। बिजली बिल भुगतान एवं बिजली संबंधी शिकायतों के लिये मोर बिजली एप डाउनलोड कर उपयोग करे।