भोपाल।  आईएएस डॉ विजय के सम्पर्क में दफ्तर में आये 2 आईएएस सहित 5 अपर कलेक्टर ने स्वयं जाकर कोरोना की जांच करवाई और सेल्फ कोरेनटाइन हुए। इसके अलावा मुख्यमंत्री के उपसचिव, स्वास्थ्य सचिव सहित और कई अधिकारी आइसोलेट हुए है।

मप्र के आईएएस डॉ विजय  के कोरोना पाॅजीटिव मिलने के बाद प्रदेश के तमाम अधिकारी होटलों और अकादमी के छात्रावासों में क्वारेंटाइन हुए हैं। सूत्रों के अनुसार श्यामला हिल्स और एमपी नगर के होटलों में अफसरों की जांच की जा रही है। इस विषम परिस्थिति में फील्ड में काम करने वाले कुछ आला अफसरों ने प्रशासनिक अकादमी के छात्रावासों में अस्थाई निवास बनाने का मन बनाया है।

बताया जाता है कि कोरोना पाॅजीटिव आईएएस अधिकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बैठकों में भी शामिल हुए हैं। इसलिए मुख्यमंत्री को घर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए काम करने की सलाह दी जा रही है।