भोपाल : कोरोना संक्रमण से जहां एक और जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम द्वारा कई नवाचार और अभिनव प्रयास कर युद्ध स्तर पर तैयारियों से शहर के आम नागरिकों के लिये सुरक्षात्मक उपाय कर रहे हैं वहीं आम जनता भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये जागरूक होते दिख रहे हैं। वही भोपाल के शिवाजी नगर क्षेत्र की महिलाओं और नन्हे मुन्ने बच्चे भी कोरोना से बचाव के लिये आगे आए। बच्चे भी स्लोगन लिखकर कोरोना से बचाव और जागरूक करने की दिशा में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। यह बच्चे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमण से बचाव के उपाय सहित जिला प्रशासन द्वारा की जा रही अवेयरनेस से आमजनों को समझाइश दे रहे हैं।

मध्य प्रदेश के सभी बड़े शहरों से भी रोज यूं ट्यूब फेसबुक सोशल मीडिया द्वारा कॉरोना वायरस के बारे में जागरूकता और लॉक डाउन में घरों में ही मनोरंजन के साधन प्रसारित कर रहे है। ग्वालियर शहर की प्रतिभावान छात्रा और अपने कथक नृत्य से प्रदेश का नाम रोशन करने वाली कुमारी डॉल जयेश कुमार रोज फेसबुक पर शाम 4 से 5 बजे दर्शकों की फरमाइश पर अपना डांस परफॉर्म करती है। डॉल की इस प्रस्तुति को दिल्ली बॉम्बे के कलाकार भी अपनी सराहना दे चुके है । रोज कई लोगो की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है । साथ ही कॉरोना वायरस का संदेश भी प्रसारित फेसबुक लाइव के माध्यम से किया जा रहा है। ये प्रदेश के बच्चे अपने हुनर के माध्यम से  शहरवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं।