भोपाल : कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमणकालीन व आपातकालीन परिस्थितियों में व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने होशंगाबाद रोड स्थित नंदन पैलेस मैरिज गार्डन के संपूर्ण परिसर को अधिग्रहित कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत जारी कोविड-19 रेग्यूलेशन की अधिसूचना अनुसार कलेक्टर आवश्यकता होने पर कोई भी व्यक्ति या संस्था की सेवाएं या सुविधाएं अधिग्रहित कर सकते
हैं।
कलेक्टर ने मैरिज गार्डन प्रभारी को निर्देशित किया है कि सभी कमरों को सैनिटाइज कर तैयार करें साथ ही उन्होंने श्री संजीव दुबे सहायक आयुक्त आबकारी को मैरिज गार्डन संचालक से समन्वय स्थापित कर मैरिज गार्डन में कोविड-19 प्रोटोकॉल अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कर श्री राजेश गुप्ता अनुविभागीय दंडाधिकारी कोलार को सौंपने के निर्देश दिए हैं |