भोपाल -विश्व व्यापी कोरोना संक्रमण से उत्पन्न आर्थिक संकट से निबटने और सुझाव आदि देने के लिए राज्य शासन ने 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है।समिति के समन्वयक अपर मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन होंगे और समिति 15 अप्रेल तक अपनी रिपोर्ट सौपेगी।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अनुसार पूर्व वित्त सचिव भारत सरकार श्री सुमित बोस, डायरेक्टर एनआईपीएफ़पी श्री रथिन राय, आईआईएम इंदौर के प्रोफ़ेसर श्री गणेश कुमार नीडुगाला, महानिदेशक प्रशासन अकादमी श्री ए.पी. श्रीवास्तव सदस्य होंगे और अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग श्री अनुराग जैन को समन्वयक नियुक्त किया गया है।

जारी आदेश में गठित समिति कोरोना संक्रमण से प्रदेश में व्याप्त हो रहे आर्थिक संकट को दूर करने और इस स्थिति के सुधार के लिए योग्य विषय-विशेषज्ञों से विचार विमर्श कर प्रतिवेदन प्राप्त कर 15 अप्रैल तक अपने सुझाव प्रस्तुत करेगी।