भोपाल -कलेक्टर और डीआईजी द्वारा क्रॉस चेक के लिए कल दिए गए सेम्पल की रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है।

उल्लेखनीय है कि जिले के यह दोनों अधिकरी 24 घण्टे सक्रिय रहकर कार्य कर रहे है और लगातार भ्रमण कर रहे है ।दोनो अधिकारी लगातार लोगो से मिलते है और सम्पर्क के दृष्टिगत क्रॉस चेक के लिए सेम्पल दिया था जिसकी रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है।
कलेक्टर भोपाल तरुण पिथोड़े ने बताया कि भोपाल में पहला कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही उस क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया गया था और आज तक 70 कंटेंटमेंट क्षेत्र बनाये गए है।इन कंटेनमेंट क्षेत्र में पूरी तरह से आवाजाही बंद कर, सर्वे किया जा रहा है ।भोपाल में लगभग 650 से अधिक टीमें सर्वे कार्य में लगी हुई है । आज तक 3 लाख से अधिक लोगों का सर्वे किया जा चुका है और शेष घोषित क्षेत्रो में तेजी से सर्वे शुरु कर दिया गया है, 15 से अधिक कंटेन्मेंट क्षेत्र में सर्वे किया जा चुका है। सर्वे टीम सभी कंटेनमेंट क्षेत्र में क्रियाशील की गई हैं जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सम्मिलित हैं, यह सभी टीमें घर-घर जाकर सर्वे करती हैं पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया है। बेरिकेटिंग कर लोगो को क्षेत्र में रोक दिया गया है।
इसके साथ ही भोपाल में आज तक 1200 से अधिक कोरोना संक्रमण जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं इसमे प्राप्त रिपोर्ट में से केवल 94 लोग ही पॉजिटिव पाए गए हैं भोपाल जिले के लिए यह अच्छी खबर है कि आम जनता में किसी प्रकार से संक्रमण फैलने की कोई सूचना नहीं है। तीन लाख लोगों के सर्वे में केवल 80 लोग ऐसे है जो संदिग्घ पाए गए है इन सबके सेम्पल लेकर भेजे जा रहे है। इन सभी लोगो को होम क्वारेन्टीन कर दिया गया है। सर्वे में पाए गए अन्य बीमार व्यक्तियों को डॉक्टर की सलाह और यथोचित उपचार दिया गया है।