रायपुर। 26 जनवरी, 2019 को राज्य के तीन छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से नवाजेंगे। इनमें धमतरी जिला, नगरी ब्लॉक के ग्राम भुरसीडोंगरी निवासी श्रीकांत गंजीर 10 वर्ष, कक्षा छठवीं, पूर्व माध्यमिक शाला विवेकानंद नगर रायपुर के कक्षा आठवीं के दो छात्र रितिक साहू उम्र 11, झगेन्द्र साहू उम्र 13 के नाम शामिल हैं। इन्हें मेडल, प्रशस्ति पत्र और 20 हजार रुपये नकद दिए जाएंगे। इन बच्चों के साहस की कहानी बेजोड़ है।
इनमें से हर एक बच्चे की कहानी अलग है। सरकारी मिडिल स्कूल विवेकानंद नगर के दो बच्चे रितिक साहू और झगेंद्र साहू अपनी जान की परवाह किए बगैर महादेवघाट के एनीकट में कूद पड़े। कुछ सेकंड में एक दोस्त की डूबने से मौत हो गई, लेकिन दूसरे को बचा लिया।
कूदने से पहले उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि उन्हें भी तैरना नहीं आता। 29 जुलाई, 2017 की इस घटना पर छत्तीसगढ़ की सरकार ने इन बच्चों को राज्य वीरता पुरस्कार से नवाजा। अब ये बच्चे राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चयनित कर लिए गए हैं।