छत्तीसगढ़ से सात राज्यो के सीमाएं जुड़ी है।  महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, मध्यप्रदेश, झारखंड और उत्तरप्रदेश की सीमाएं हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1300 से ज्यादा संक्रमित मरीज हो चुके हैं। मध्यप्रदेश, तेलंगाना और उत्तरप्रदेश में मरीजों की संख्या चार सौ से अधिक हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में भी कोरबा के कटघोरा में 10 मरीज मिलने के बाद संख्या 18 पहुंच गई है। ऐसे में अभी लॉक डाउन से मुक्ति फिलहाल नहीं दिखती है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सीमाओं को सील करने के कारण ही हम अभी काफी हद तक कोरोना के प्रभाव से बचे हुए हैं। मैंने पीएम को लिखे पत्र में इसी बात का उल्लेख किया है कि सीमाओं को खोलने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लें। यदि सीमा खोलने की नौबत आई तो एक-एक कर सीमाएं खोलेंगे ताकि आवागमन होता रहे।

मुख्यमंत्री भूपेश ने हालांकि सरकारी अफसरों को निर्देश दिए है कि हर हाल में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति बनी रहे साथ ही राशन सामग्री वितरण में कोई दिक्कत नहीं आए।