भोपाल – कोरोना संक्रमण के प्रभाव से स्वयं और समाज को सुरक्षित रखने और संक्रमण के संभावित फैलाव को डिटेक्ट कर त्वरित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल के आमजन से अनुरोध किया है कि प्रत्येक व्यक्ति विगत 15 से 20 दिनों के विभिन्न लोगों से मिलने की कांटेक्ट हिस्ट्री को पेपर ,डायरी या नोट बुक में लिख कर रखें।

इसमें विशेषकर दूसरे शहरों में जाने और वापस आये लोगो से ,घर से बाहर जाने वाले और घर में बाहर से आने वाले लोगो की साथ ही अपने कार्य के दौरान अलग-अलग लोगों से विशेष रूप मिलने वाले नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि अपने कांटेक्ट हिस्ट्री को घर में बैठकर नोट कर ले और रोज उसे अपडेट करें कि प्रत्येक दिन कितने लोगों से मिले और कहां कहां गए थे।

भोपाल में लगातार कोरोना संक्रमण के व्यक्ति मिल रहे हैं । कॉन्टेक्ट हिस्ट्री नोट करने से भोपाल में कम्युनिटी फैलाव रोकने में मदद मिलेगी और तुरन्त ही मेडिकल व्यवस्थाओ को उपलब्ध कराया जा सकेगा। इससे यह फायदा है कि यदि आपके संपर्क का कोई व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो उससे आपका और आपके परिवार का बचाव हो सकेगा । ,इस रिकॉर्ड के द्वारा संबंधित लोगों के निवास पर जाने वाले और मिलने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा सकेगी और संक्रमण को रोकने के साथ साथ त्वरित इलाज की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

आरोग्य सेतु – कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पे देगा अलर्ट

भोपाल – भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए ‘आरोग्य सेतु’ नाम का एक स्मार्टफोन ऐप लॉन्च किया गया है । कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने भोपाल नगरवासियों से इस ऐप को अपने अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील की है। यह ऐप कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर उपयोग कर्ता को सतर्क करता हैं और आवश्यकता पड़ने पर सेल्फ आइसोलेशन की सलाह और आवश्यक स्वास्थ सुविधा भी उपलब्ध कराता है।

स्वास्थ्य विभाग की पहल यह आरोग्य सेतु ऐप ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध है। यह ऐप ब्लूटूथ और लोकेशन जेनरेशन ग्राफ की मदद से कोरोना पॉजिटिव लोगो के साथ आपके संभवतः संपर्क को ट्रेस करता है और आपको सूचित करता है। इस ऐप को इस्तेमाल करते वक़्त अपने मोबाइल की लोकेशन और ब्लूटूथ को सदैव ऑन रखे। ऐप अलर्ट के माध्यम से निर्देश दिए जाएंगे। यदि आपको सेल्फ आइसोलेट होने की आवश्यकता है या आप में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देते है तो उस परिस्थिति में सहायता की जाएगी। ऐप में और भी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे COVID-19 हेल्प सेंटर्स और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट शामिल हैं, जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आप पर इस संक्रमण का खतरा तो नहीं है।
उक्त ऐप को निम्न लिंक से डाऊनलोड किया जा सकता हैं-
Android: https://play.google.com/store/apps/details…
IOS: https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357