गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला से चंदन अग्रवाल की रिपोर्ट
कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने जिले के गौरेला विकासखण्ड के दूरस्थ आदिवसी बाहुल्य ग्राम आमाडोब और कुबा का भ्रमण किया तथा ग्रामीणों को राशन सामग्री का वितरण किया। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान बैगा परिवारों से शासकीय योजनाओं के क्षेत्र में क्रियान्वयन की जानकारी ली।
उन्होंने ग्राम आमाडोब में 73 आदिवासी परिवारों व विस्थापित ग्राम कुबा के 22 आदिवासी परिवारों को राशन सामग्री व सब्जियों का वितरण किया।उन्होंने कोविड 19 संक्रमण से बचाव के संबंध में आदिवासी परिवारों को सतर्कता बरतने और व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने ग्रामवासियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने सतर्कता बरतने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक वायरस से फैलने वाली बीमारी है। इस वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किया गया है। वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत अपातकालीन स्थिति को नियंत्रण मे रखने के लिए सम्पूर्ण जिले में धारा 144 लागू कर तालाबंदी किया गया है।
उन्होने ग्रामीणों को साबुन से हाथ धोने, घर मे रहने, दुकानो से सामग्रियों का लेन-देन करते समय कतार मे खडे़ दो व्यक्तियों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने चौक-चौराहों में भीड़ एकत्रित नही करने की समझाइश दी।
उन्होने कहा कि कृषि एवं वनोपज संग्रहण कार्य जिसमे दो या दो से अधिक व्यक्तियों की आवश्यकता पड़ती है, इन कार्यो को करते समय कम से कम एक से दो मीटर की आपस मे दूरी रखते हुए करने के निर्देश दिए। उन्होंने नाक,मुह मे कपडा, गमछा, या मास्क लगाने और समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु ग्रामीण सतर्क रहें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बाहर से वापस लौटने वाले लोगों की जानकारी भी तत्काल सरकारी अधिकारी या ग्राम सचिवों को दें।
इस अवसर पर परियोजना प्रशासक श्री राजपूत और अन्य अधिकरीगण उपस्थित थे।