मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल अपने संदेश में कहा कि राज्य सरकार ने यह संकल्प लिया है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान हम छत्तीसगढ़ में किसी को भूखा नहीं सोने देंगे। राज्य में 56 लाख राशन कार्डधारियों को निःशुल्क राशन देने का फैसला किया गया। इनमें से लगभग सभी लोगों को लगभग दो माह का राशन निःशुल्क प्रदान किया गया है। नये राशन कार्ड बनाने का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। राज्य सरकार ने यह भी तय किया है कि ऐसे जरूरतमंद लोग जिनके पास वर्तमान में किसी कारणवश राशनकार्ड नहीं हैं, उन्हें भी एक माह का राशन निःशुल्क करने की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री के इसी संदेश और शासन से प्राप्त निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान खाद्य विभाग जिला बस्तर द्वारा जिले के सभी एक लाख 71 हजार 592 बीपीएल कार्डधारियों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से दो माह का निःशुल्क चावल एवं नमक का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के 19 हजार 690 एपीएल कार्डधारियों को 10 रूपए की दर से अप्रैल माह का चावल वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान शासन के निर्देशानुसार बिना राशन कार्डधारी 17 हजार 386 लोगों को जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत के माध्यम से राशन उपलब्ध कराई गई है। जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान जिले में प्रभावित श्रमिकों, जरूरतमंदों को भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 1084 लोगों को निःशुल्क राशन का वितरण किया जा चुका है। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।