वन और परिवहन मंत्री  मोहम्मद अकबर ने आज यहां राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के बस-ट्रक आॅपरेटर्स के साथ चर्चा की और कोरोना संकट के कारण लाॅकडाउन में उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए इसके जल्द से जल्द समाधान के लिए उन्हें आश्वस्त किया। उन्हांेने कहा कि चर्चा के दौरान बस-ट्रक आॅपरेटर्स के विभिन्न संघों से प्राप्त सभी सुझावों और मांगों पर शासन द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अनुमति के उपरांत बस-ट्रक मालिकों के हित को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमण्डलीय बैठक में अहम फैसले लिए जाएंगे।

इस दौरान परिवहन मंत्री अकबर से चर्चा करते हुए बस-ट्रक आॅपरेटर्स के संघों द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में सरकार द्वारा कोरोना संकट से निपटने किए जा रहे बेहतर उपायों की सराहना भी की गई। श्री अकबर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट के कारण लाॅकडाउन में आमजनता को कोई परेशानी न हो। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा यहां जन हित में अनेक राहत भरे निर्णय लिए गए हैं। इसका सभी वर्ग के लोगों को फायदा मिल रहा है। इस तारतम्य में उन्होंने प्रदेश में मुख्यमंत्री की पहल पर बस-ट्रक आॅपरेटरों को 331 करोड़ की बकाया टेक्स, ब्याज अथवा पेनाल्टी की माफी संबंधी हाल ही में लिए गए निर्णय से भी अवगत कराया।