New Delhi/ कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या एक लाख 64 हजार से ज्यादा हो गई है जबकि संक्रमण के मामले 23 लाख 92 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित यूरोप महाद्वीप में मृतकों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है। सर्वाधिक प्रभावित देशों में अमेरिका, इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन हैं। अमेरिका को छोड़ दें तो बाकी चारों देश यूरोप का हिस्सा हैं। वहीं ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्ला अली खामनेई ने बीमार लोगों को रमजान के दौरान रोजे नहीं रखने की नसीहत दी है।
ईरान ने शनिवार से राजधानी तेहरान में छोटे व्यापारिक प्रतिष्ठानों को फिर से काम शुरू करने की इजाजत दे दी। लेकिन थिएटर, जिम, स्कूल और विश्वविद्यालय नहीं खोले गए हैं। देश के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्ला अली खामनेई ने बीमार लोगों को रमजान के दौरान रोजे नहीं रखने की नसीहत दी है।