भोपाल। अखिल भारतीय अयप्पा सेवा समिति द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंदो को प्रतिदिन 2000 खाने के पैकेट बांटे जा रहे है। इस सेवा संस्था द्वारा एक सामाजिक किचन का निर्माण किया है। अयप्पा मंदिर बैरागढ़ के परिसर में इस कम्युनिटी किचन में रोज लगभग 2000 खाने के पैकेट तैयार करके नगर निगम के द्वारा चिन्हित क्षेत्रों में जहां गरीबों श्रमिकों को जरूरत के अनुसार खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे है।  अयप्पा सेवा समिति के सदस्यों और बैरागढ़ अयप्पा मंदिर के आर्थिक सहयोग से साथ की भोपाल के वार्ड 2 के पूर्व पार्षद कृष्ण मोहन सोनी के सहयोग से इस कार्य को लगातार दिनांक 27 मार्च से जब से कॉरोना वायरस की लॉक डाउन होने से खाने की समस्या हुई है तभी से मिलजुलकर इस कम्युनिटी किचेन में खाने के पैकेट तैयार कर रहे है। अयप्पा सेवा समिति के स्वंयसेवी केटी कानन और कलाधर नायर सभी इस मानव सेवा धर्म में अपना सहयोग दे रहे है।

संगम ब्रांच के अध्यक्ष एमएनजी पिल्लै, उपाध्यक्ष पी अनिल नायर, संयुक्त सचिव कृष्णन नायर , कोषाध्यक्ष मेनन आदि इस कम्युनिटी किचन में अपना योगदान खाने के पैकेट के निर्माण से लेकर गरीबों को बांटने तक में दे रहे है साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए COVID 19 से बचाव एवम् सरकारी निर्देशों का पालन आदि जानकारी भी लोगो को दे रहे है।

अखिल भारतीय अयप्पा सेवा समिति द्वारा किए जा रहे इस कार्यों को सभी समाज के लोगो में एकजुटता के साथ संदेश जा रहा है। साथ ही कोई भूख ना रहे इस परिकल्पना के साथ सभी सेवा भाव से शासन सहयोग भी दे रहे है।