शिवपुरी ब्यूरो। विपदा की घड़ी में भी संकटमोचन बन सेवा दे रहे समाचारपत्र वितरक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए समाचारपत्र वितरण से जुड़े लोग घर-घर समाचारपत्र पहुंचा रहे हैं ताकि लॉकडाउन में घरों में रहते हुए लोग देश व क्षेत्र से खुद को जोड़े रखें और घरों में सुरक्षित रहें। कोरोना वायरस का खौफ हैं। इस वैश्विक संकट की घड़ी में वैसे तो हर कोई किसी न किसी रुप में कोरोना वायरस से लडऩे के लिए खड़े है। कोई घरों में रह कर लॉकडाउन का पालन कर रहे है। ऐसे समय में समाचार पत्र वितरकों के साथ राजमाता विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने आज पुराने बस स्टेण्ड स्थित चौराहे पर पहुंचकर लगभग एक सैकड़ा हॉकर्स को राशन वितरित कर उनकी मदद की। साथ ही शोसल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं को साबुन से हाथ धुलाकर सलाह दी गई। साथ ही सामग्री का वितरण भी किया। अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए समाचारपत्र वितरण से जुड़े लोग घर-घर समाचारपत्र पहुंचा रहे हैं ताकि लॉकडाउन में घरों में रहते हुए लोग देश व क्षेत्र से खुद को जोड़े रखें। वहीं कोई असहाय, गरीब व जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण किया।

इनमें समाचारपत्र वितरक है जो घर से रोजाना दो-चार घंटे के लिए साइकिल या मोटरसाइकिल से निकल अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसी स्थिति में शिवपुरी जनसम्पर्क कार्यालय पर पदस्थ राजेन्द्र शिवहरे व कप्तान यादव, नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, डॉ.रश्मी गुप्ता, मंगल सिंह कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंदों को बीच पहुंचे और राशन किट उपलब्ध कराई है।