राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित राहत शिविरों में रह रहें अन्य प्रदेशों के प्रवासी श्रमिकों सहित जरूरतमंद लोगों को चाय, नाश्ता, भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री जिला प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से निःशुल्क प्रदाय की जा रही है। आज 22 अप्रैल को राज्य में एक लाख 48 हजार 813 लोगों को एक ओर जहां निःशुल्क भोजन एवं खाद्यान्न सामग्री प्रदान की गई वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक लाख 24 हजार 60 मास्क एवं सेनेटाइजर का निःशुल्क वितरण किया गया।

जिला प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से आज रायपुर जिले में सर्वाधिक 61,701 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं राशन प्रदाय किए जाने के साथ ही उन्हें कोरोना संक्रामक बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए मास्क एवं अन्य सामाग्री का वितरण किया गया है। इसी तरह सुकमा जिले में 1690, राजनांदगांव में 8988, रायगढ़ 7659, बस्तर में 11,856, कांकेर में 4782, बीजापुर में 911, जशपुर में 5105, कोरिया में 1773, सूरजपुर में 1834, बालोद में 190, कबीरधाम में 1947, बलौदाबाजार में 4041, धमतरी में 2417, दुर्ग में 19,338, महासमुंद में 912, बलरामपुर में 10,174, कोरबा में 7599, सरगुजा में 3359, जांजगीर-चांपा में 22,979, बिलासपुर में 7228, कोण्डागांव में 2091, दंतेवाड़ा में 49,588, बेमेतरा में 817, गरियाबंद में 6568, नारायणपुर में 2232, मुंगेली में 23,058, तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 2036 जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन, राशन एवं अन्य सहायता उपलब्ध करायी गई हैं।