मुरैना – राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने ग्राम पुरावस खुर्द की गरीब महिलाओं का शिवशक्ति स्व-सहायता समूह गठन करके उनकी तकदीर बदल दी है। अब यह महिलायें अपने सामाजिक आर्थिक उत्थान की ओर अग्रेषित है।
शिवशक्ति स्व-सहायता समूह से जुड़ी श्रीमती संतोषी तोमर, श्रीमती रेनू, श्रीमती साधना, श्रीमती पूनम, गुड़िया और प्रीति ने सोमवार को कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के समक्ष बताया कि 5 नवम्बर 2018 को गठित हुये शिवशक्ति स्व-सहायता समूह की सभी महिला सदस्य अब आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान की ओर अग्रेषित है। समूह की संचालिका श्रीमती संतोषी तोमर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विकासखण्ड स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण से प्रशिक्षित होकर सभी महिलायें समूह में कम लागत पर अच्छा स्वरोजगार प्राप्त कर रही है। समूह टिफिन सेंटर, सैनेट्रीपैड, पार्लर और वर्तमान में सैनेटाइजर एवं मास्क बनाने का काम रही है।
शिवशक्ति स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने छात्रावास में बच्चों के लिये सुबह-शाम टिफिन पैक करने का काम हाथ में लिया। इसके बाद सैनेट्रीपैट बनाना प्रारंभ किया। जिन्हें महिला एवं बाल विकास एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कम से कम रेट में देने का कार्य किया। इसके बाद गांव की महिलाओं एवं लड़कियों के पार्लर का काम प्रारंभ किया और अब कोरोना की वजह से सैनेटाइजर बोतलें एक हजार तैयार कर ग्राम पंचायतों के सरपंचों को विक्रय की। इसके बाद शिवशक्ति स्व-सहायता समूह ने बाजार से 50 रूपये मीटर का कपड़ा खरीदकर एक मीटर में 10 मास्क बनाने का कार्य किया। इस प्रकार समूह ने अभी तक 30 हजार 850 मास्क बनाकर पंचायत सचिव, जीआरएस, सरपंच, पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों को 10 रूपये प्रति नग के हिसाब से विक्रय किये। जिसमें प्रति मास्क डेढ़ से 2 रूपये समूह को बचत हुई। समूह आज तक 60 हजार रूपये का कार्य कर चुका है। जिसमें समूह को 50 प्रतिशत की आय हो चुकी है। जिसमें समूह की 6 महिलाओं को योग्यता के आधार पर किसी को 8 हजार, किसी को 6 हजार, किसी को 5 हजार, किसी को 3 हजार रूपये का भुगतान अभी तक कर चुके है। इस पर कलेक्टर ने समूह की प्रशंसा की और समूह के साथ सैल्फी लेकर आत्मनिर्भर बनने का जज्बा व जुनून का हौंसला उत्पन्न किया। प्रदेश सरकार की पहल पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गरीब एवं अशिक्षित महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से स्व-सहायता समूहों का गठन गांव-गांव किया गया था। समूह का उद्देश्य गरीब महिलाओं को रोजगार देकर घर-गृहस्थी में सहयोग प्रदान करना है, इसके तहत अम्बाह विकासखण्ड के पुरावस खुर्द गांव के शिवशक्ति स्व-सहायता समूह ने आज उन जरूरतमंद गरीब महिलाओं को आर्थिक संबल तो दिया ही है साथ ही उन्हें एक आत्मनिर्भर बनाने का जज्बा पैदा किया है।