केंद्र सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन के दौरान जीवकोपार्जन के लिए आठ लाख से अधिक नौकरी-पेशा लोगों को अपने रिटायरमेंट के लिए संचित कोष से रुपये निकालने पड़े हैं। श्रम मंत्रालय की ओर से दिए गए आंकड़े के मुताबिक इस अवधि में करीब 8.2 लाख लोगों ने EPFO और निजी पीएफ ट्रस्टों से कुल 3,243.17 करोड़ रुपये की निकासी की है। Employees Provident Fund Organisation ने पिछले महीने की 28 तारीख को संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को अपने रिटायरमेंट फंड से नॉन-रिफंडेबल एडवांस निकालने की अनुमति दे दी थी।
श्रम मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है,
”केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले EPFO ने कुल 12.91 लाख दावों का निपटारा किया है। इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पैकेज के तहत 7.40 लाख कोविड-19 क्लेम भी शामिल हैं।”