इंदौर – कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशानुसार एचडीएफसी बैंक की ट्रेड हॉउस शाखा के मोबाइल एटीएम का शुभारंभ आज किया गया। यह एटीएम लॉकडाउन के दौरान इंदौर नगर में रोज दो-तीन मोहल्लों में जरूरतमंद उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं देगा। शुभारंभ अवसर पर एचडीएफसी बैंक के श्री सुनील पंजवानी, श्री सुबीर बनर्जी, श्री रचित विजयवर्गीय, श्री विनोद शर्मा, श्री नितिन श्रीवास्तव आदि में मौजूद थे।
लीड बैंक मैनेजर आर.के. जैन द्वारा बताया गया है कि एचडीएफसी बैंक लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को घर पहुंच मोबाइल एटीएम की, सेवा उपलब्ध करायेगा। संकट के इस घड़ी में एचडीएफसी बैंक की यह पहल अनुकरणीय है।
यह मोबाइल एटीएम सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक काम करेगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा इसकी अनुमति प्रदान कर दी गई है। यह एटीएम एक दिन में 3 से 5 जगह जायेगा और आस-पास के उपभोक्ताओं को नगद राशि आहरण की सुविधा मुहैया करायेगा। यह एटीएम सामाजिक दूरी का पालन कराते हुये उपभोक्ताओं का लाइन में लगायेगा। इसके अलावा प्रत्येक आहरण के बाद एटीएम का बैंक कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजेशन किया जायेगा।