रायपुर – फिल्म अभिनेता इरफान खान ने बुधवार को मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। एक लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे इरफान खान को बीते दिनों ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।इरफान का जाना बॉलीवुड में एक शून्य को पीछे छोड़ गया है।इरफान खान को वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया, जहां पर सिर्फ 20 लोगों के आने की ही अनुमति दी गई. कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन की वजह से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने की मनाही है.
पूरे देश में इस अभिनेता ने सभी धर्म जाति अमीरी गरीबी की दूरियों की दीवारों को गिराने में अहम रोल अदा किया था।
छत्तीसगढ़ में इस अभिनेता को चाहने वालों की भी कमी नहीं नहीं है। फेसबुक ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर इस लॉक डाउन में घर घर इरफान याद किए जा रहे है अपने अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे है।
एक सरकारी कॉलेज के डेंटल स्टूडेंट ने भी अभिनेता इरफान खान अंदाज में यूं ट्यूब वीडियो शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि दी जो काफी पसंद भी को का रही है।
मेडिकल पास आउट स्टूडेंट डॉ शांतनु ने उन्हींकी आवाज़ में दिल से एक वीडियो शेयर किया है। जो काफी पसंद किया जा रहा है।
सुनो खबर अपील करता है कि एक बार जरूर क्लिक कर इससे देखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करे।