Bhopal –  कलेक्टर तरुण पिथौड़े के निर्देश पर भोपाल में आमजनों के लिए चिकित्सा व्यवस्था के लिये सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजो के लिए 8 अस्पतालों और उनके अधीनस्थ अस्पतालों में जांच शुरू करने के निर्देश जारी किए गए है। इन सभी अस्पतालो में सर्दी, खांसी, बुख़ार के मरीजो की जांच और इलाज किया जाएगा इसके लिए अलग से ओपीडी शुरू की जाएगी। इन अस्पतालो में डॉक्टर से सलाह ले सकते है और अपना परीक्षण कराए ,आवश्यकता होने पर उनका स्वैप टेस्ट सेम्पल भी लिया जाएगा। इन सभी चिकित्सालयो में ई एल आई(influenza like illness) के पीड़ितों की जांच, उपचार एवं सैंपल कलेक्शन कि व्यवस्था की गई है।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी आदेश में गांधी चिकित्सालय विश्वविद्यालय/ हमीदिया अस्पताल , मुख्य चिकित्सा अधिकारी गैस राहत कस्तूरबा चिकित्सालय, रेलवे चिकित्सालय, ईएसआई चिकित्सालय , चिकित्सालय और सिविलल अस्पताल बैरागढ़ भोपाल को उनके अधीनस्थ चिकित्सालयो में ई एल आई(influenza like illness) के पीड़ितों की जांच उपचार एवं सैंपल कलेक्शन के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।