केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ाकर 17 मई कर दिया है।लॉकडाउन-3 में पिछले दो लॉकडाउन के मुकाबले थोड़ी कम सख्ती होगी। सरकार ने देश के सभी राज्यों के अंतर्गत आने वाले जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है, इसमें न सिर्फ ग्रीन जोन बल्कि रेड जोन में भी कई गतिविधियों में राहत मिलेगी।

हालांकि रेड जोन में सीमित सेवाएं खोली जाएंगी। छत्तीसगढ़ राज्य में यहां के कुल 27 जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है। जिसमें से सिर्फ एक जिला रेड जोन में है, वहीं एक जिला ऑरेंज जोन के अंतर्गत आएगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में 25 जिलों को ग्रीन जोन में बांटा गया है।

रेड जोन में सिर्फ एक जिला

रेड जोन में छत्तीसगढ़ का सिर्फ एक जिला रायपुर शामिल किया गया है। रेड जोन में वो जिले हैं जहां महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप है और वहां बड़ी संख्या में मरीज हैं। इसमें हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट क्षेत्र भी हैं और वहां से तेजी से मामले बढ़ भी रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के ग्रीन जोन – इसमें 25 जिलों को रखा गया है।ग्रीन जोन में शामिल जिलों के नाम- सूरजपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, धमतरी, जांजगीर-चंपा, जशपुर, कांकेर, कबीरधाम, कोरिया, महासमंद,  रायगढ़, सरगुजा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, कोंडागांव, बलोदा बाजार, गरियाबंद, बलोद, मुंगेली, बलरामपुर और बेमेतरा हैं।