जबलपुर। रेलवे मंडल कार्यालय जबलपुर में अधिकारियों कर्मचारियों की ज्वाइनिंग काम पर वापसी के लिए तैयारी शुरू हो गई है। लॉक डाउन 3.0 में केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सरकारी दफ्तरों में कुछ नियमो के अनुसार ऑफिस खोले जा रहे है। जिस के पालन में जबलपुर रेल मंडल में को कर्मचारी अधिकारी आएगा इसके लिए उनके नाम का पहला अक्षर उपस्थिति तय करेगा। जैसे पहला दिन A से D  दूसरे दिन G से N तीसरे दिन P से R इस क्रम में कर्मचारी दफ्तर आएंगे।

 

You missed