नई दिल्ली:  सोमवार को दिल्ली में 700 से अधिक दुकानें खोली गईं, लेकिन भारी भीड़ और लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने के चलते 2 घंटे में ही दिल्ली पुलिस ने सारी दुकानें बंद करा दीं। इस दौरान शराब खरीदने के लिए आए लोग लॉक डॉउन 3.0  की धज्जियां उड़ाते नजर आए। आश्चर्य की बात है कि इस दौरान लोगों ने मास्क जरूर लगा रखे थे।

शराब पर दिल्‍ली सरकार ने कोरोना टैक्‍स लगा दिया है। अब दिल्‍ली में पहले से 70 फीसद महंगी मिलेगी। यह आदेश मंगलवार से ही लागू होगा।  सरकार के आदेश के अनुसार शराब की बिक्री पर ‘स्पेशल कोरोना फ़ीस’ के नाम से टैक्स लगाया गया है। अब एमआरपी पर 70% ये नया टैक्स लगेगा। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह से बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल हुए नाराज़।

केजरीवाल ने कहा – आज मुझे थोड़ा सा दुख हुआ। मैने देखा कि कुछ दुकानों के सामने काफी भीड़ लग गई। दिल्ली के लोग बहुत अच्छे हैं, लेकिन कुछ जगहों पर कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए और भगदड़ मच गई। इससे किसका नुकसान हो रहा है। इससे आपका ही नुकसान हो रहा है और आप ही बीमार होंगे। आप सोच कर देखिए कि अगर आप उस भगदड़ में थे, उसमें दो-चार लोगों को कोरोना था, तो आपको भी हो जाएगा। इससे क्या फायदा मिलेगा। आपकी जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी और उसके बाद आपके परिवार के लोगों को भी हो जाएगा। तो क्यूं इस तरह की आप लोग खतरे ले रहे हैं और इस तरह की गतिविधि कर रहे हैं। आज जहां-जहां लोगों ने इस तरह की हरकत की है, वह सही नहीं हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप सभी कसम खाएं कि कल से इस तरह की हरकत नहीं करेंगे और कल से इस तरह की भगदड़ नहीं करेंगे। अभी से सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करेंगे। यह मैं अपने लिए नहीं कह रहा हूं। यह आपकी सेहत और जिंदगी के लिए कह रहा हूं। आपके परिवार की खुशी के लिए कह रहा हूं। अपने दिल्ली के लोगों की सेहत के लिए कह रहा हूं। इसका पालन करना कोई बड़ी बात नहीं र्है। कोई दुकान नहीं बंद हो रही है। ऐसा नहीं कि एक घंटे के लिए दुकानें खुल रही हैं। कल भी खुलेंगी और आगे भी खुलेंगी।