सुनो खबर डेस्क। टू व्हीलर के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य है परन्तु बिना इसके लगाना चलना लोग अपना स्टाइल समझते है। परन्तु अभी हम आपसे पूछते है कि आखिर हेलमेट का फूल फॉर्म क्या है तो आप थोड़ा सोच में पड़ जाओगे । तो आइए हेलमेट का फूल फॉर्म जानते ह
Helmet का फुल फार्म होता है।
- H —Head(सिर)
- E— Ears(कान)
- L— Lips(होठ)
- M— Mouth(मुँह)
- E— Eyes (आँखे)
- T —Teeth (दांत)
तो इसलिए अपने इन सभी पार्ट्स की सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग करें सुरक्षित रहे। जान है तो जहान है।