भोपाल -ऊंचे मनोबल और दृढ़ इच्छाशक्ति से जीवन की कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी विजय प्राप्त की जा सकती है। कोरोना से डरे नहीं इसका सामना करे। यह बात आज चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज हुए 19 कोरोना युद्ध विजेताओं ने सभी भोपालवासियों से कहीं।चिरायु अस्पताल में अर्ली ऑक्सीजन थैरेपी से इनका सफल इलाज किया गया है। ये सभी व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर रवाना हुए। 

चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयनका ने बताया कि उनके द्वारा अर्ली ऑक्सीजन थैरेपी से सभी मरीजों का सफल इलाज किया गया है। हमने 57% रिकवरी दर हासिल की है। अब तक इलाज हेतु आए कुल 660 व्यक्तियों में से 378 व्यक्तियों का सफल इलाज किया गया है। सभी डिस्चार्ज हुए सभी कोरोना योद्धाओं को अपने घर पर ही 14 दिवस होम क्वॉरेंटाइन होने की सलाह दी। होम क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण होने के पश्चात इन सभी से अपना प्लाज्मा डोनेट करने की अपील भी की गई।
70 वर्षीय मां फूलवती बाई के साथ डिस्चार्ज हुए प्रकाश भंडारी ने डॉक्टर नर्सो और मेडिकल स्टाफ का हार्दिक धन्यवाद दिया । उन्होंने बताया उनका पूरा ख्याल रखा गया समय पर दवाइयां और खाना दिया गया ।उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।

राघवेन्द्र तिवारी सिंह ने बताया उन्हें अस्पताल में घर जैसा माहौल मिला । सभी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने उनका पूरा ख्याल रखा है। गुरुवार को डिस्चार्ज हुए 19 व्यक्तियों में विवेक कुमार वागादरे, राजवीर यादव, सुदामा साहू ,आनंद शुक्ला ,डॉ अनुराग रहांगडाले, ज्ञान सिंह यादव , राघवेन्द्र तिवारी ,संतोष मंडलोई , नंदकिशोर, राखी जिनेवाल, प्रकाश भंडारी , फूलवती बाई ,सुल्ताना बेगम, प्यारे मियां ,माधव सिंह मेहर, संजीव शाक्य, मोहम्मद इशाक रुगी , मोहम्मद यायहा और शुभंकर बघेल शामिल है। गुरुवार को  डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों ने जिला प्रशासन और चिरायु अस्पताल के डॉक्टर नर्सेज और मेडिकल स्टाफ का हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया प्रशासन द्वारा उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, उनका अच्छा ईलाज किया गया है । उनके स्वास्थ्य और सेहत का पूरा ध्यान रखा गया । मनोबल बढ़ाने और तनाव कम करने के लिए उन्हें मनोरंजक गेम्स खिलाए गए। सभी कोरोना योद्धाओं ने भोपाल वासियों से अपील की है कि कोरोना से डरे नहीं यह एक सामान्य बीमारी की तरह है और इसका इलाज संभव है। आप सभी अपने घरों में रहे लॉक डाउन का पालन करें और प्रशासन को इस कोरोना संक्रमण से लड़ने में अपना योगदान दें।