रायपुर।  लॉक डाउन के दौरान वर्तमान में निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर नमक बेचे जाने की शिकायतों पर बालोद जिले की  कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर जिले के विभिन्न दुकानों में जांच की गई।
गुण्डरदेही एस.डी.एम. द्वारा बाफना किराना स्टोर्स अर्जुन्दा, सरस्वती किराना स्टोर्स सिकोसा, जैसल किराना स्टोर्स गुण्डरदेही, सांई किराना स्टोर्स  सिकोसा में अधिक दर पर नमक बेचने की शिकायत पर जॉच की गई और शिकायत सही पाए जाने पर कुल चौदह हजार रूपए जुर्माना वसूल की गई। इसी प्रकार बालोद एस.डी.एम. द्वारा ग्राम उमरादाह के एक किराना स्टोर्स में नमक अधिक दर पर विक्रय किए जाने की शिकायत पर जॉच की गई और शिकायत सही पाए जाने पर दो हजार रूपए जुर्माना वसूल की गई। डौण्डीलोहारा एस.डी.एम. द्वारा कुसुमकसा के एक किराना स्टोर्स में नमक अधिक दर पर विक्रय किए जाने की शिकायत पर जॉच की गई और शिकायत सही पाए जाने पर दो हजार रूपए जुर्माना वसूल की गई।
बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध है। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे नमक की कमी के संबंध में किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी व्यापारी द्वारा अधिक दर पर नमक विक्रय किए जाने पर संबंधित उपभोक्ता संयुक्त जिला कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07749-223950 पर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा नगरीय निकाय के साथ-साथ खाद्य विभाग के दूरभाष नम्बर 07749-223956 एवं सहायक खाद्य अधिकारी श्री ए.के.राय के मोबाईल नम्बर 79874-43433 पर सूचना दी जा सकती है।
नमक को लेकर मचे बवाल के बाद राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की. इसमें बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा लगभग 56 लाख राशनकार्डधारियों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से नमक की निःशुल्क उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. लॉकडाउन की परिस्थितियों में प्रदेश में खाद्य पदार्थों और आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता और आपूर्ति के साथ-साथ इनके बाजार मूल्योें की भी प्राईस मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से सतत् निगरानी की जा रही है. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में राज्य में नमक और अन्य सभी आवश्यक खाद्य पदार्थ पर्याप्त मात्रा में एवं समूचित दरों पर खुले बाजार में आम उपभोक्ताओं के लिए सहज रूप से उपलब्ध हैं.