रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने जन हितकारी योजनाओं को लेकर पूरे देश में आदर्श मुख्यमंत्री की मिशाल पेश कर रहे है। आज मीटिंग में लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रकार रहे –

कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि देसी शराब की हर बोतल पर दस रुपये और विदेशी शराब पर 10 फीसद कोरोना टैक्स लगाने का निर्णय लिया गया है।

सरकार ने लॉकडाउन के दौरान बस-ट्रक नहीं चलने से हुए नुकसान को देखते हुए वाहनों का टैक्स माफ कर दिया है। यात्री वाहन, माल वाहन, स्कूल व सिटी बसों एवं प्राइवेट सेवायान बसों के देय मासिक/त्रैमासिक कर में आंशिक छूट दी गई है। अब 30 जून तक टैक्स जमा कर सकते हैं। बसों का दो माह और ट्रकों का एक माह का टैक्स माफ किया गया है।

किसानों को तत्काल नकदी उपलब्ध कराने के लिए राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई से राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू हो जाएगी। सरकार ने इस वर्ष केंद्र के समर्थन मूल्य से कहीं अधिक 27 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा है। समर्थन मूल्य के भुगतान के बाद बची अंतर की राशि का भुगतान किसानों के खाते में न्याय योजना से होगा।