रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन और ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को नियमित रोजगार उपलब्ध करा रहा है। खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा समूह की महिलाओं से खादी कपड़े के ट्रिपल फोल्ड मास्क, सेनेटाईजर, ‘खादी इंडिया‘ मार्क वाले हर्बल साबुन और कपड़े धोने के लिए डिटर्जेंट पाउडर तैयार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान ग्रामोद्योग विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने तथा उनके उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के प्रयासों की सराहना की है। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा खादी कपड़े के ट्रिपल फोल्ड मास्क, ‘खादी इंडिया‘ मार्क वाले गुलाब, नीम, लेमन, चारकोल, मुल्तानी, शहद, एलोवेरा, मिक्स-फ्रूट और तुलसी आदि प्राकृतिक फ्लेवर के हर्बल साबुन और कपड़ा धोने के लिए डिटर्जेंट पाउडर तथा सेनेटाईजर भी तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन माध्यमों से खादी बोर्ड द्वारा महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके उत्पादों को रायपुर के छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग भंडार विजेता कॉम्पलेक्स शास्त्री बाजार तथा केयूरभूषण स्मृति परिसर कंकाली पारा, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग भंडार सत्यम कॉम्पलेक्स बिलासपुर, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग भंडार अग्रसेन चौक चित्रकूट रोड जगदलपुर के खादी भंडारों से विक्रय किया जा रहा है।