लॉक डाउन ने अपराधियों पर लगाम कसी तो ढील मिलते ही फिर से अपराध करने लगे।। ऐसा ही अपराध खनिज विभाग के अमले ने तस्करों को पकड़कर खुलासा किया है। खनिज विभाग की नजरों से बचाकर मिट्टी और रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने निर्देश दिए हैं, कि ऐसे गिरोह और लोगों पर नजर रखी जाए जो खनिज के अवैध धंधे से जुड़े हैं।
बुधवार की रात जिले मायनिंग इंस्पेक्टर हेलेंद्र कुमार को जानकारी मिली की कुछ लोग मिट्टी और रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं। अपनी टीम के साथ हेलेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और गाड़ियों को जब्त कर लिया। 3 हाइवा भरकर मिट्टी और 2 हाइवा में रेत ले जाई जा रही थी। दरअसल इस तरह के खनिज परिवहन की रॉयल्टी खनिज विभाग को देनी होती है। बिना किसी वैध दस्तावेज के यह परिवहन हो रहा था। उरला और खरोरा थाने में यह गाड़ियां रखी गई हैं, विभाग अब नियमानुसार कार्रवाई कर रहा है।
फोटो – संकेतात्मक है।