छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क के मामले में एक कारोबारी की गिरफ्तारी की है। पकड़ा गया कारोबारी गुड़गांव से नक्सल प्रभावित इलाकों में ठेके लेकर नक्सलियों को सामान सप्लाई करता था। अभी नक्सल प्रभावित इलाके में उसके 25 ठेके चल रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, लैंडमार्क इंजीनियर के नक्सल प्रभावित इलाके में 25 ठेके चल रहे हैं। इसी की आड़ में आरोपी निशांत जैन अपने कर्मचारियों के माध्यम से नक्सलियों तक सामान पहुंचाया करता था। इसके एवज में उसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कार्य करने में कोई घटना और बाधा नहीं होती थी। नक्सली पूरी तरह से उसका सहयोग करते थे। इसी के कारण निशांत नक्सल इलाकों में ही ज्यादातर ठेके लेता था।