सुनो खबर डेस्क। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की रिपोर्ट के अनुसार 2.7 करोड़ युवाओं कि जॉब माह अप्रैल में चली गई है। और इन सभी युवाओं की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच है।
27% बेरोजगारी की दर 3 मई तक थी । भारत में अभी फिलहाल 11 करोड़ बेरोजगार है। 25मार्च से लॉक डाउन के कारण कई सेक्टर प्रभावित हुए इनमें फैक्टरीज रेस्टोरेंट होटल माल, पर्यटन आदि शामिल है।
पुरुष और महिला दोनों वर्गो की नौकरी अप्रैल माह में जाने की डर में बढ़ोतरी हुई है। जो अभी और आगे भी बढ़ सकती है। करीब 3.3 करोड़ लोगो की नौकरी गई जिसमें 86% पुरुष शामिल गई।
आर्थिक मुद्दे पर भारत पहले से ही कमजोर थे जिससे सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे थे परन्तु विश्व महामारी लॉक डाउन के वजह से आर्थिक नुकसान इतना गहरा गया है कि अब फिर से सब कुछ नए सिरे से शुरू करना होगा।