छत्तीसगढ़ ब्यूरो डेस्क। ग्रामोद्योग एवं पीएचई मंत्री गुरु रुद्रकुमार प्रदेश में सक्रिय कॉरोना योद्धा के रूप में काम करके जनप्रतिनिधि होने के साथ साथ इस गर्मी के मौसम में पानी की आपूर्ति को लेकर प्रदेश भर में पेयजल की समस्या को दूर करने हर संभव प्रयास में लगे हुए है।
हाल ही में जिला राजनांदगांव ग्राम ढोडरी से मिली एक शिकायत के अनुसार ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या थी। झीरिया का पानी उपयोग में लाना पड़ रहा था जिससे खासा परेशानी उठानी पड़ रही थी। तभी मंत्री ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो नए हैंडपंप स्थापित करें। अधिकारियों ने मंत्री के निर्देशानुसार तुरंत 3 दिन के अंदर आवश्यक कार्य के अन्तर्गत हैंडपंप स्थापित किया।
आपको बता दें PHE मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कुछ दिन पहले ही विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी को देखते हुए पेयजल समस्याओं और नलकूपों की मरम्मत कार्य के निर्देश दिए थे।
राजनांदगांव जिले के मानपुर ब्लॉक के ग्राम ढोडरी के ग्रामीणों द्वारा झरिया का पानी पीने की शिकायत मिली थी। मैंने तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को नए हैंडपंप बनाने के निर्देश दिए थे। राजनांदगांव के PHE के अधिकारियों ने महज 3 दिन में ही नए हैंडपंप की ग्रामीणों को सुविधा दे दी। pic.twitter.com/UoHLUJuB3b
— Guru Rudra Kumar (@Gururudrakumar) May 18, 2020