वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा छत्तीसगढ़ की जैव विविधता के संबंध में जन जागरूकता के लिए निबंध लेखन, पोस्टर और फोटोग्राफी की ऑनलाईन प्रतियोगिता आयोजित है। छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में निबंध लेखन तथा ड्राईंग अथवा पोस्टर प्रतियोगिता केवल स्कूली बच्चों के लिए है।
बोर्ड के सदस्य सचिव श्री एम.टी. नंदी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय राज्य जैव विविधता दिवस 22 मई को आयोजित प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य के निवासियों को जैव विविधता तथा इसे संरक्षण के संबंध में लोगों को जागरूक करना है। साथ ही वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न विषम परिस्थिति में लॉकडाउन के समय का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना भी है। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा अपने फोटोग्राफी, निबंध लेखन अथवा ड्राईंग पोस्टर को 20 मई को शाम 5 बजे तक भेजा जा सकता है। सभी प्रतिभागियों के प्रविष्टियों की समीक्षा के पश्चात् 22 मई को विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा प्रतिभागियों की सुविधा के लिए गूगल फार्म बनाया गया है। फार्म तक पहुंचने के लिए हिन्दी में https://forms.gle/